हनुमान धोरा के पास एक युवक को बुरी तरह पीट, वीडियों किया वायरल

हनुमान धोरा के पास एक युवक को बुरी तरह पीट, वीडियों किया वायरल

हनुमान धोरा के पास एक युवक को बुरी तरह पीट, वीडियों किया वायरल
बीकानेर। नेशनल हाइवे पर हनुमान धोरा के निकट एक युवक के साथ मारपीट करते हुए उससे चैन व नगदी छीन लेने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि नेशनल हाइवे पर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोपी युवक मारपीट करते व गालीगलौच करते दिख रहा है। इस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया व आरोपी को पकड़ कर ठीक से समझाईश की गई। पुलिस दल ने उसे शांतिभंग में हवालात में बंद कर दिया गया। स्वामी ने कहा कि इस प्रकार की न्यूसेंस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून को हाथ में लेने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। स्वामी ने बताया कि हरियाणा के मंगलपुर निवासी युवक कुलदीप ने बिग्गाबास निवासी 41 वर्षीय जाकीर पुत्र छोटूखां कलाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी 24 वर्षीय कुलदीप पुत्र राजकुमार लुहार निवासी मंगलपुर, नरवाणा, हरियाणा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने एनएच 11 पर हनुमान धोरा के पास गुरूवार को करीब 4.30 बजे उसका रास्ता रोककर लाठी व लात मुक्कों से मारपीट की। आरोपी ने उसके गले में पहनी चैन के साथ जेब से दो हजार रूपए नगदी जबरन छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |