
जमीनी विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज




जमीनी विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
परिवादी विकास पुनिया पुत्र देवीलाल पुनिया निवासी धोलेरा हाल करमीसर ने बताया कि उसके ससुर रामकिशन के पिता नगराज के नाम ग्राम पंचायत करमीसर द्वारा वर्ष 1959 में पट्टेशुदा भूखंड बच्छासर रोड, करमीसर में स्थित है। नगराज की मृत्यु के बाद उक्त संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है, जिस पर सिविल न्यायालय में विभाजन वाद तथा वर्तमान में उच्च न्यायालय जोधपुर में लंबित है। उच्च न्यायालय द्वारा 25 जुलाई को यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी पारित किए गए हैं।
परिवादी ने बताया कि राजकुमार पुत्र हीराराम एवं तिलाराम पुत्र भूराराम द्वारा मौके पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में 10 दिसंबर को थाना नाल में शिकायत की गई थी, जिस पर पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया था। उसी दिन शाम को दोबारा निर्माण शुरू करने पर मेरे ससुर रामकिशन ने पुलिस को सूचना दी।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों द्वारा मेरे ससुर रामकिशन के साथ हाथापाई की गई, उनका मोबाइल छीनकर क्षतिग्रस्त किया गया तथा ईंट और लाठी से सिर, हाथ व पैरों पर हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल मेरे ससुर को पीबीएम अस्पताल ट्रॉमा सेंटर बीकानेर में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें 17 दिसंबर तक ईलाज के लिए रखा गया। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच हेड कांस्टेबल गौरीशंकर को सौंपी है।




