
युवक पर धारदार हथियार और रॉड से हमला कर जेब से नकदी लूटने का आरोप





युवक पर धारदार हथियार और रॉड से हमला कर जेब से नकदी लूटने का आरोप
बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से 1700 रुपए की नकदी भी निकाल ली।
पीड़ित कुंभाराम पुत्र डूंगरराम नायक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 सितंबर की रात लगभग 11:45 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी हरियासर निवासी अनिल मेघवाल ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी रामूराम मेघवाल ने लोहे की रॉड से पीड़ित के सिर और पैरों पर हमला किया, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने लाठी से प्रहार किया। हमले में कुंभाराम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया।
आरोप है कि वारदात के दौरान आरोपियों ने पीड़ित की जेब से 1700 रुपए भी निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र को सौंपी है।

