[t4b-ticker]

बीकानेर: आपसी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार

बीकानेर: आपसी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार

बीकानेर। आपसी रंजिश के कारण एकराय होकर सुभाष मार्ग पहुंचे तीन लोगों ने वहां से गुजर रहे युवक से मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया जिससे उसके हाथ पर चोटें आई हैं। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। कमला कॉलोनी में बड़ी कर्बला के पास रहने वाले समीर खान की ओर से कोटगेट थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह एमआर होटल से आगे कर्बला के सामने नाई की दुकान पर कटिंग कराने गया था। वहां से निकला तो बाइक पर सवार होकर आए विक्की पठान, निकू और भूरा ने उसे रोक लिया और मारपीट की। वह जान बचाकर गली में भागा तो तीनों ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया।

शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और उसे छुड़ाया। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। वे फड़बाजार में गाड़ा खड़ा करने की बात पर रंजिश रखते हैं। गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को कोटगेट पुलिस थाने में महिला महक की ओर से एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें सोहिल पठान, समीर उर्फ शेरू, आजाद उर्फ कलवा, जावेद उर्फ मछली, सागर उर्फ दुलिया, फरीद, रिहान खान, माजिद पर रास्ता रोककर हथियारों से मारपीट का आरोप लगाया गया था। शुक्रवार को समीर पर हमला उसी मुकदमे से जुड़ा माना जा रहा है।

Join Whatsapp