रंजिश के चलते युवक पर किया जानलेवा हमला, छह लोगों को किया नामजद

रंजिश के चलते युवक पर किया जानलेवा हमला, छह लोगों को किया नामजद

रंजिश के चलते युवक पर किया जानलेवा हमला, छह लोगों को किया नामजद
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रात संगठित आपराधिक गिरोह बीएल गैंग द्वारा जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुसाईसर निवासी सांवरमल पुत्र मुन्नीराम शर्मा ने थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 26 सितंबर की रात करीब ढाई बजे उसका भाई विराट उर्फ इन्द्रजीत और उसके दोस्त विजय व दिनेश भाणु बोलेरो कैम्पर से वृंदावन एन्क्लेव स्थित मकान जा रहे थे। इस दौरान पहले से रैकी कर रहे बीएल गैंग के सदस्य बनवारीलाल, रामस्वरूप गाट, नरेन्द्र गाट, अनिल बिश्नोई, अल्ताफ भुट्टा, मागु सिंह बेलासर सहित सात-आठ अन्य लोगों ने जान से मारने की नीयत से अपनी गाडिय़ों से बोलेरो कैम्पर को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगने से गाड़ी पलट गई।
रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद भी जब सवार नहीं मरे, तो गैंग के आरोपी नीचे उतरकर लाठियों और रॉड से हमला करने लगे। आरोपियों ने विराट और विजय को गाड़ी से बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान जान से मारने के इरादे से सिर पर वार किया गया, लेकिन विराट ने बचाव में अपने दोनों हाथ सिर पर रख दिए, जिससे उसके दोनों हाथ टूट गए। उसके पैरों, कंधों और छाती पर भी गंभीर चोटें आईं। वहीं विजय के पैरों पर भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीडि़त पक्ष ने पुलिस को बताया कि पहले से चल रहे मुकदमे और रंजिश के चलते बीएल गैंग ने यह हमला किया। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि बीएल गैंग के सदस्यों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बनवारीलाल, रामस्वरूप गाट, नरेन्द्र गाट, अनिल बिश्नोई, अल्ताफ नुट्टा, मागु सिंह बेलामर और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा बीएनएस 2023 की धारा 115(2), 126(2), 324(4), 189(2) के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच पूर्णाराम एएसआई को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 106000 रेट , 22 कैरट 111000 चांदी 147000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 106000 रेट , 22 कैरट 111000 चांदी 147000 |