
लड़की के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या






नोखा में लड़की के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, देखे सुसाइड नोट
खुलासा न्यूज़। नोखा में एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर लिया। युवक कई दिनों से एक लड़की को लेकर परेशान था। उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। वहीं सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बागड़ी रेफरल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला नागौर रोड के पास स्थित रेलवे लाइन पर शनिवार दोपहर 2 बजे की है।
नोखा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि युवक प्रेम कुमार (25) ने सूरतगढ़ से जयपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले प्रेम कुमार ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने परिवार से माफी मांगी और उनसे परेशान न होने की गुहार लगाई। नोट में उसने बताया कि पिछले दो महीनों से एक लड़की उसे अश्लील फोटो भेजकर पैसों की मांग कर रही थी और उसे लगातार परेशान कर रही थी। जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस अब प्रेम कुमार के चाचा जगदीश जाट की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर रही है।


