अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन से युवक रुपए लेकर भाग गया

अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन से युवक रुपए लेकर भाग गया

अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन से युवक रुपए लेकर भाग गया
बीकानेर । पीबीएम के शिशु अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन से एक युवक रुपए लेकर भाग गया। पीडि़त ने इस संबंध में पीबीएम अस्पताल प्रशासन से लिखित शिकायत की है। हुआ यूं कि छीला काश्मीर निवासी दस्तुराराम का दोहिता 11 वर्षीय मनोहर की तबीयत खराब होने पर उसे शनिवार को शिशु अस्पताल में भर्ती कराया। बालक की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। रविवार शाम को आईसीयू के बाहर दस्तुराराम बैठा था। तभी एक युवक पर्ची लेकर आया और बोला कि यह जांच करानी है। इस जांच के 1200 रुपए लेगेंगे तुरंत दो। बुजुर्ग कुर्ते की जेब से रुपए निकाल कर गिन रहा था तभी युवक झपट्टा मारकर सारे रुपए ले गया। बुजुर्ग ने बताया कि छह हजार रुपए थे। अब उनके पास कोई पैसा नहीं है। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आए। तब बुजुर्ग ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद बुजुर्ग ने अस्पताल प्रशासन को अज्ञात युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |