
पूल में नहा रहे युवक की ट्यूब से टकराकर मौत





अजमेर के बिरला वाटर सिटी पार्क में स्लाइड से आए युवक से टकराने से पूल में खड़े युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों-परिवार के साथ घूमने के लिए आया था। इधर पार्क के मालिक ने ऐसे किसी हादसे से ही इनकार कर दिया। हादसा 30 मई को हुआ था। युवक ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ा।
मृतक युवक के रिश्तेदार आसिफ खान ने बताया कि रायपुर (पाली) निवासी महबूब खान (44) अपने परिवार व कुछ दोस्तों शेख जियादुल व नरेश आहूजा के साथ 30 मई को अजमेर घूमने आया था। यहां बिरला वाटरसिटी पार्क में गए थे। महबूब पूल में खड़ा था, इसी दौरान स्लाइड से आया युवक उससे टकरा गया। टकराने के साथ ही महबूब के पेट में चोट लगी। दोस्त उसे जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) हॉस्पिटल ले गए। जहां 3 जून को दोपहर 12 बजे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक टोल कंपनी की एंबुलेंस ड्राइवर था। उसके एक लड़का व लड़की है।


