
नत्थुसर गेट पर अचानक आई पुलिस की गाडिय़ां, दो जनों को पकड़ा, देखे वीडिय़ों





नत्थुसर गेट पर अचानक आई पुलिस की गाडिय़ां, दो जनों को पकड़ा, देखे वीडिय़ों
बीकानेर। बीकानेर शहर में जगह जगह पर्ची सट्टे का कारोबार खुलेआम चल रहा है इसको लेकर खुलासा न्यूज ने पहले कई बार खबरें प्रकाशित की है। लेकिन पर्ची सट्टा करने वालों के हौसलें इतने बुलंद है कि वो चाय की दुकान, पानी की दुकान, गुटखों की दुकानों पर बैठकर अपना काम करते रहते है। पुलिस इनको पकडऩे में काफी परेशानी होती है क्योकि यह चलते फिरते पर्ची सट्टा करते है। खुलासा न्यूज ने कल ही पुलिस को चेताया था कि नयाशहर, कोतवाली थाने इलाके में पर्ची व जुआरियों की मंडी है। सुबह दस बजे से शुरु होकर आधी रात 3 तीन बजे तक जुआ खेलते रहते है। इसी क्रम में गुरुवार को नयाशहर थानाधिकारी कविता पुनिया ने नत्थुसर गेट स्थित एक खोखे पर छापा मार कर मौके से दो जनों को पकड़ा है दोनों पर्ची सट्टा करते है। आसपास के लोगों ने बताया कि इस खोखे में रोजाना सैकड़ों पर्चियां भरी जाती है। इनको कोई नही रोकते है। अब होगा सटोरियो व जुआरियों पर पुलिस का प्रहार पुलिस रहेगा। पुलिस टीमें अपने अपने स्तर पर काम कर रही है।

