
कॉलेज जा रही छात्रा को युवक ने ताबड़तोड़ मारे चाकू, गंभीर हालत में जयपुर रैफर





कॉलेज जा रही छात्रा को युवक ने ताबड़तोड़ मारे चाकू, गंभीर हालत में जयपुर रैफर
खुलासा नेटवर्क। कॉलेज जा रही छात्रा पर उसके दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया। गले और पीठ पर 5 चाकू लगने से छात्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। सहायता के लिए लोगों को पुकारती रही।
आसपास के लोग और कॉलेज जा रही छात्राएं पहुंची तो आरोपी वहां से भागा। एक युवक ने बाइक से छात्रा को हॉस्पिटल पहुंचाया।
घटना के बाद लोगों ने भाग रहे आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। मामला शनिवार सुबह 10 बजे चूरू के तारानगर का है। तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया- 22 वर्षीय छात्रा बीए फाइनल में है। कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी। इसी दौरान करीब 10 बजे पंचायत समिति के पास गांव भलाऊ निवासी विकास ने उस पर पीछे से चाकू से हमला कर दिया।
गर्दन और अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ 5 बार चाकू मारे। युवती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और लोगों को सहायता के लिए पुकारने लगी। युवती को लहूलुहान देखकर आसपास के लोग और कॉलेज की अन्य छात्राएं मौके पर पहुंचीं। एक युवक अपनी बाइक से युवती को तारानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अधिक खून बहने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां ब्लड चढ़ाने के बाद गंभीर स्थिति में छात्रा को जयपुर रेफर कर दिया गया।
भाग रहे प्रेमी को लोगों ने पकड़ा
घटना के बाद भाग रहे प्रेमी विकास को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि युवती और उसके बीच पिछले 5-6 साल से प्रेम संबंध था। कुछ दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि युवती को गंभीर हालत में तारानगर से चूरू लाया गया। चाकू के हमले से घाव गहरे थे।
बहुत ज्यादा ब्लड निकलने से युवती को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करके चार से पांच यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया। युवती के साथ भी दो यूनिट ब्लड भेजा गया है।

