
पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम





पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
खुलासा न्यूज़, चूरू। पुलिस की गाड़ी से टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। आधे घंटे तक धरने पर बैठकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जानकारी के अनुसार, बालरासर निवासी अरविंद (25) बाइक से गांव लौट रहा था, तभी पुलिस गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। गंभीर हालत में उसे डीबी अस्पताल चूरू ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक जाम लगाए रखा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया। पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ भी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता में शामिल हुए। देर रात तक ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर डटे रहे, जिसके चलते पोस्टमार्टम की कार्रवाई रुकी हुई है।

