
रात को पीबीएम से घर लौट रहे युवक को रोककर थाप-मुक्कों से की मारपीट, आंख पर आई चोटें





रात को पीबीएम से घर लौट रहे युवक को रोककर थाप-मुक्कों से की मारपीट, आंख पर आई चोटें
बीकानेर। युवक ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में रामदेव चौक स्कूल के सामने वाली गली बान्द्रा बास के रहने वाले पुनीत पंडि़त ने विजय व चार-पांच अन्य के खिलाऊ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पीबीएम से काम करके 26 अक्टूबर की रात को दस बजे के आसपास घर जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे रोका और उसके साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने थाप-मुक्कों से मारपीट की और आंख पर मुक्का मारा। जिससे उसके आंख की हडड़ी टूट गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



