बीकानेर के इस इलाके में रहने वाले युवक ने कर डाली करोड़ों रुपये की ठगी

बीकानेर के इस इलाके में रहने वाले युवक ने कर डाली करोड़ों रुपये की ठगी

बीकानेर के इस इलाके में रहने वाले युवक ने कर डाली करोड़ों रुपये की ठगी
बीकानेर। शहर के एक युवक ने पूना बैठे युवक से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी कर डाली और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। कोतवाली पुलिस अगर समय पर चेत जाती तो ठग पकड़ा जाता। जानकारी के अनुसार बीकानेर के बांठिया चौक चाय पट्टी में रहने वाला राजकुमार मोहता नामक युवक ने पूना के किसी व्यक्ति के बैक खाते को क्लोन कर एक करोड़ रुपये बीकानेर के मॉडर्न मार्केट स्थित अपनी फर्म ऋषभ एटरप्राइजेज के पीएनबी के खाते में ट्रासफर कर लिये। इस मामले को लेकर पीडि़त युवक ने पूना पुलिस को इसकी सूचना दी तथा अपने निजी व्यक्ति के माध्यम से बीकानेर पुलिस के सिटी कोतवाली थाना के एसएचओ को भी मोहता का पता व तमाम डिटेल से अवगत कराया। लेकिन कोतवाल पुलिस के एसएचओ ने कहा कि पून पुलिस हमें जब तक लिखित में कुछ नहीं कहती तब तक हम कुछ नहीं कह कर सकते है। पीडि़ता ने बताया कि राजकुमार मोहता ने पीएनबी मॉडर्न मार्केट के अलावा एसबीआई पूगल रोड,पूगल रोड, बैंक ऑफ इंडिया केईएम रोड और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केईएम रोड में अपनी फर्जी फर्म ऋषभ एंटरप्राइजेज के नाम करेंट अकाउंट खुलवा लिए ताकि एक फ्रीज हो तो दूसरा उपयोग में ले सकते है। आखिरकार 26 मई को पूना पुलिस बीकानेर आई और कोतवाली एसएचओ को कहा तब कही जाकर एसएचओ ने एक कांस्टेबल को मौके पर भेजा तब तक ठग भाग गया। पुलिस ने छोटी से लापरवाही से ठग उनकी आंखों के आगे से भाग गया। अगर कोतवाली पुलिस समय पर सचेत हो जाती तो आज ठग पुलिस की पकड़ में होता। आखिर में पूना पुलिस खाली हाथ ही लौटना पड़ा

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |