मोहता सराय से युवक घर से निकला,परिजन परेशान

मोहता सराय से युवक घर से निकला,परिजन परेशान

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहता सराय क्षेत्र से एक युवक बिना बताएं घर निकल गया है। जिसको लेकर उनके घर वाले परेशान है। बताया जा रहा है कि मोहता सराय निवासी रेवन्तमल सोनी का 27 वर्षीय लड़का राजेश सोनी 18 मई देर रात को अपने घर वालों को बिना बताएं घर से निकल गया। सुबह पर नहीं मिला तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई। इस दौरान परिजनों ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां तलाश शुरू की। लेकिन राजेश की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों की ओर से 21 मई की देर शाम को गंगाशहर थाने में परिवाद पेश किया गया है। राजेश ने चैक का शर्ट व काले कलर की लोवर पहन रखी है। यही किसी भी सज्जन को मिले तो 9057534097,9928014601 पर परिजनों को सूचना दे सक ते है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |