Gold Silver

नहर को तैर का पार करने की शर्त पर कूदा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया

नहर को तैर का पार करने की शर्त पर कूदा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया
अनूपगढ़। नहर को तैर कर पार करने की शर्त पर कूदा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। शनिवार दोपहर 11:30 बजे 22 घंटे बाद युवक का शव घटना स्थल से 13 किलोमीटर दूर मिला है। युवक तीन दोस्तों के साथ अमावस्या की पूजा करने गया था। घटना अनूपगढ़ में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 6 में रहने वाला सोनू सिंह (23) पुत्र काला सिंह शुक्रवार को अपने तीन दोस्तों के साथ 171 आरडी अनूपगढ़ शाखा की मुख्य नहर पर गया था। इस दौरान सोनू ने अपने तीन दोस्तों से 25 मीटर चौड़ी नहर को तैर कर पार करने की शर्त लगाई और पानी में कूद गया। बहाव तेज होने की वजह नहर में बह गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेंस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
तहसीलदार सतीश राव ने बताया- शनिवार को करीब ढाई किलोमीटर एरिया में सर्च करने के बाद रात होने के कारण ऑपरेशन को रोकना पड़ा। अंधेरा होने के कारण गोताखोरों और सिविल डिफेंस को नहर में सोनू को तलाश करने में काफी कठिनाई हो रही थी। इसके बाद सुबह 6 बजे से युद्ध स्तर पर सर्च अभियान शुरू किया गया है। गोताखोरों को घटनास्थल से लगभग सात-आठ किलोमीटर दूर स्थित मोमेवाला हैड तक भेजा गया है। घटना के बाद 22 घंटे बाद 13 किलोमीटर दूर शव मिला। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई से इनकार कर दिया, इस पर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सोनू के चाचा जसपाल सिंह (35) पुत्र गेजा सिंह ने बताया कि सोनू शुक्रवार को अपने तीन दोस्तों काला सिंह (29) पुत्र अमरीक सिंह निवासी वार्ड 7, पवन कुमार (22) पुत्र बेगराज निवासी वार्ड 6, प्रवीण (19) पुत्र पम्मा सिंह वार्ड 7 के साथ अमास्या की पूजा करने के लिए नहर पर गया था।
13 किलोमीटर दूर मिला शव
तहसीलदार राव ने बताया- घटना स्थल से करीब 13 किलोमीटर दूर शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे घडसाना के गांव 6 डीडी के पास नहर में एक युवक का सिर दिखाई दिया। इस पर गोताखारों ने नहर में कूदकर बॉडी बाहर निकाला और परिजनों से पहचान करवाई तो वह सोनू था।

Join Whatsapp 26