
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक ने ईलाज के दौरान तोडा दम






अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक ने ईलाज के दौरान तोडा दम
खुलासा न्यूज़। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कस्बे की फौजी कॉलोनी निवासी श्याम सांखी ने नोखा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई रामधन सांखी (34) 9 नवंबर को रात के समय काकड़ा से नोखा अपनी मोटरसाइकल से आ रहा था। गांव सोमलसर में सड़क पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसके भाई की मोटरसाइकिल के टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे पहले बागड़ी हॉस्पिटल नोखा लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। 11 नवंबर की रात को इलाज के दौरान रामधन की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।


