
सड़क हादसे में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत, मेडिकल चौराहे के पास हुआ हादसा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सड़क हादसे में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा 13 अक्टूबर को मेडिकल चौराहे के पास करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई रामपुरा बस्ती गली नंबर दो निवासी जुगलकिशोर पुत्र भंवरलाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसका चचेरा भाई नेमीचंद पुत्र रामरतन निवासी एमएन अस्पताल के पीछे, को 13 अक्टूबर को सायं तीन से चार बजे बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


