बच्चों के विवाद में हुए झगड़े में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, हत्या का मामला दर्ज

बच्चों के विवाद में हुए झगड़े में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, हत्या का मामला दर्ज

बीकानेर । देशनोक के सुरधना गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुए झगड़े में घायल एक युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही जेल पहुंचा चुकी है। देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि बीकानेर में एक सप्ताह पहले बच्चों के बीच हुए विवाद ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया था। 27 अप्रैल को इन परिवारों के बीच सुरधना गांव में फायरिंग और आगजनी हुई। आरोपियों ने जीप में सवार होकर आ रहे कुछ लोगों को रास्ते में रोक लिया। मारपीट कर फायर किए। जीप जला दी। इससे जीप सवार एक व्यक्ति झुलस गया जबकि मारपीट में दो अन्य घायल हुए। झुलसने वाले गिरधारी राम मेघवाल को पहले बीकानेर के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। उसका शव अब बीकानेर लाया गया है। देशनोक एसएचओ संजय ने बताया कि सुरधना गांव से जीप में सवार होकर नरपत सिंह, गिरधारी, नरूसिंह, मोडाराम व ओमप्रकाश खेत पर जा रहे थे। इनके साथ आरोपियों ने रास्ता रोककर मारपीट की। जीप जला दी। जीप जलने से गिरधारी गंभीर रूप से झुलस गया। घायल हुआ है। उसके पांव में गोली लगी है। जबकि गिरधारी झुलस गया था। उसे जयपुर रैफर कियागया लेकिन गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |