
जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, रंजिश में तलवार-लाठी से किया था हमला





जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, रंजिश में तलवार-लाठी से किया था हमला
सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 4 में 3 अक्टूबर को एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर रंजिश को लेकर किए गए जानलेवा हमले में घायल दो गंभीर युवकों में से एक की इलाज के दौरान सोमवार को बीकानेर में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी दिनेश सारण सहित पुलिस जाब्ता सूरतगढ़ से बीकानेर पहुंचा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी विक्की मील सहित चार जनों को राउंडअप कर लिया है, जिनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं, घटना में एक युवक की मौत के बाद जानलेवा हमले और एससी/एससी में दर्ज इस प्रकरण में अब हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है। मामले की जांच डीएसपी प्रतीक मील कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई थी जब वार्ड नंबर 4 निवासी प्रदीप चांवरिया, वार्ड नंबर 9 निवासी आसिफ खान, वार्ड नंबर 4 निवासी हरीश और मुकेश माली एक घर के बाहर बैठे थे, कि इसी दौरान कुछ बदमाश वाहनों में सवार होकर आए और इन पर लाठी डंडों और तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए।
चारों डायलॉग को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। गंभीर घायल प्रदीप चांवरिया ने अपने पर्चा बयान में बताया था कि युवकों ने उस पर पिस्तौल से फायर भी किया, जिससे उसके कंधे पर गोलियां लगी। प्रदीप चांवरिया और आसिफ खान को यहां से पहले श्रीगंगानगर और बाद में बीकानेर हायर सेंटर रेफर कर दिया था। सोमवार को बीकानेर में इलाज के दौरान तलवारों और लाठी डंडों से हुए हमले में गंभीर घायल आसिफ (18) पुत्र मुस्ताक खान निवासी वार्ड नम्बर 9 की मौत हो गई। जिसकी कानूनी प्रक्रिया के लिए पुलिस अधिकारी बीकानेर गए। फिलहाल पुलिस इस प्रकरण में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

