आईसोलेशन से भागा युवक

आईसोलेशन से भागा युवक

सीकर। कोरोना साए के बीच प्रदेशभर में जारी लॉकडाउन के बीच शेखावाटी से बड़ी खबर आई है। झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के मेहाडा गांव में दुबई से आया एक युवक सोमवार को आइसोलेशन से भाग गया। उसे घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोपहर तक युवक का पता नहीं लगा।
इधर, शेखावाटी के एसके अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव आई है। आइसोलेशन में सोमवार को एक और भर्ती हुआ है। पिछले तीन दिन से भय के माहौल में रह रहे सीकर के लोगों के रविवार को थोड़ी राहत मिली है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले के तीनो मरीजों की रिर्पाट नेगेटिव आई है। हालांकि इन तीन मरीजों को ही आइसोलेशन में ही रखा जाएगा। एक मरीज की रिपेार्ट आज देर शाम तक आने की उम्मीद है।एक नए संदिग्ध को किया भर्तीएसके अस्पताल में नोडल अधिकारी डा दर्शन भार्गव ने बताया कि नागवा के एक 54 साल के व्यक्ति को पिछले 15 दिन से खांसी की शिकायत थी। आइसोलेशन में स्क्रीनिंग के दौरान और दुबई से आने की ट्रैवल हिस्ट्री और कोरोना लक्षणों के आधार पर भर्ती किया गया है। जिसका नमूना लेकर भेजा गया है।
912 दल कर रहे जिले में स्क्रीनिंग
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग ने जिले में 912 टीम का गठन किया है। जिला मुख्यालय पर शनिवार को 2113 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिले के दो एसडीएच, सीएचसी व पीएचसी स्तर पर चिकित्सकों की टीम की ओर से स्क्रीनिंग की जा रही है। टीम लगातार विदेश से आने वाले संदिग्ध की स्क्रीनिंग की गई है। रविवार को 207 मरीजों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिले। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक वार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |