
युवक पर नाबालिग लडक़ी को भगा कर ले जाने व दुष्कर्म करने का लगा आरोप




युवक पर नाबालिग लडक़ी को भगा कर ले जाने व दुष्कर्म करने का लगा आरोप
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से एक नाबालिग को भगा कर ले जाने वाले युवक को अब पोक्सो एक्ट में पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार के अनुसार आरोपी युवक अपने पड़ोसी में रहने वाली नाबालिग लडक़ी को भगा ले गया था। जिसको लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ। जांच के दौरान पुलिस टीम ने नाबालिग को हैदराबाद से दस्तयाब कर लिया था। पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए गए, जिसमें नाबालिग ने युवक पर अपहरण करने, बंधक बना कर रखने एवं दुष्कर्म करने के आरोप लगाए है। जिसके बाद गुमशुदगी के मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई व आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।




