बीकानेर से सफर कर रहा युवक चलती ट्रेन से लटका, दोनों टांगों में आई चोट

बीकानेर से सफर कर रहा युवक चलती ट्रेन से लटका, दोनों टांगों में आई चोट

बीकानेर से सफर कर रहा युवक चलती ट्रेन से लटका, दोनों टांगों में आई चोट

हरियाणा के सिरसा में बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा एक यात्री चलती गाड़ी से बाहर लटक कर बैठा था, लेकिन तभी प्लेटफॉर्म से टकरा गया और उसकी दोनों टांगें बुरी तरह घायल हो गईं। हादसा डबवाली में रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस डबवाली स्टेशन पर पहुंची थी। हादसा पथराला स्टेशन के पास हुआ। यात्री की पहचान गोपी राम के रूप में हुई है, जो बीकानेर से यात्रा कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह ट्रेन के डिब्बे के गेट पर पांव लटका कर बैठा हुआ था। जैसे ही गाड़ी पथराला स्टेशन पार कर रही थी, उसकी दोनों टांगें प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गईं। एक टांग में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरी में फ्रैक्चर हो गया।

जैसे ही ट्रेन डबवाली स्टेशन पर पहुंची, यात्री के घायल होने की सूचना दी गई। तुरंत डबवाली एम्बुलेंस सेवा ट्रस्ट के संचालक कुलवंत सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए गोपी राम को बीकानेर रेफर कर दिया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान किसी भी स्थिति में ट्रेन से बाहर लटकना न केवल खतरनाक, बल्कि जानलेवा हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |