शराब पीने से टोकना एक युवक को पड़ा महंगा, अपहरण कर मारपीट कर सुनसान जगह पर छोडक़र भागे

शराब पीने से टोकना एक युवक को पड़ा महंगा, अपहरण कर मारपीट कर सुनसान जगह पर छोडक़र भागे

बीकानेर। बीकानेर गाड़ी में बैठे लोगों को शराब पीने से टोकना एक युवक को महंगा पड़ गया। शराब पी रहे व्यक्तियों ने युवकसे मारपीट की और गाड़ी में डालकर गए। बाद में युवक को सुनसान जगह पर पटक कर भाग गए। घटना सोमवार देररात कने चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। कोटगेट पुलिस के अनुसार गोगाट नायकों का मोहल्ला निवासी अजय पुत्र दुलीचंद ने बताया कि  पौने दस बजे वह दोस्त शैलेश सोनी व युवराज नायक
के साथ माली समाज भवन के सामने खड़ा था। तब यहां एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी खड़ी थी गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने एक कांच कीक पर फैकी जो हमारे पास आकर गिरी देखा तो वहां सभी लोग गाड़ी में बैठे शराब पी रहे थे, उन्हें उलाहना देने पर वह मारपीट करने लगे और अजय को लकर रिड़मलसर की तरफ ले गए। वहां सुनसान जगह पर ले जाकर लाठी-सरियों से मारपीट कर अधमरा कर छोडक़र भाग गए। वहां से गुजर रहे राहगीर ने संभाला और परिजनों को सूचना दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |