Gold Silver

हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक, बीकानेर रेफर

हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक, बीकानेर रेफर

बीकानेर. नोखा के वार्ड नंबर 6 में सोमवार शाम को एक मजदूर बिजली के करंट से घायल हो गया। भगीरथ मेघवाल नाम का मजदूर एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। इस दौरान वह मकान के पास से गुजर रही 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। मूल ओबीसी विकास परिषद के अध्यक्ष जगदीश भार्गव अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल मजदूर को राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भगीरथ को बीकानेर रेफर किया। स्थानीय लोगों के अनुसार मात्र 8 फीट चौड़ी गली में से गुजरती यह हाई टेंशन लाइन लंबे समय से खतरा बनी हुई है। हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जगदीश भार्गव ने मोहल्लेवासियों की मांग का समर्थन करते हुए विद्युत विभाग को ज्ञापन देकर इस लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करवाने का आश्वासन दिया है।

Join Whatsapp 26