
युवक जबरन ढाणी में घुसकर महिला को निकाली जातिसूचक गालियां




युवक जबरन ढाणी में घुसकर महिला को निकाली जातिसूचक गालियां
नोखा। स्थानीय थाने में जातिसूचक गाली देने और मारपीट करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में गोगलियान जेगला निवासी मंजू मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वह और उसके पति जेगला गांव की रोही में राजाराम बिश्नोई के कृषि कुएं पर काश्त करते हैं। चार अक्टूबर को उनके पति बीकानेर गए हुए थे और ढाणी में वह अपनी देवरानी छैलू के साथ थी।दोपहर करीब 4 बजे राकेश उनके खेत में आया और जबरन अपने पशु घुसा दिए। जब पशुओं को निकालने गईं तो जातिसूचक गाली दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पीछे दौड़ा। इसी दौरान मोखराम की ढाणी से मोखराम, उसकी पत्नी और पुत्री भी खेत में आ गए। सभी ने मंजू को गालियां दी और मुक्कों व थापों से मारपीट की।




