
खुले चैम्बर में बाइक सहित गिरा युवक, चकनाचूर हुई बाइक





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाममात्र की बारिश ने प्रशासन के सुरक्षा सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी व्यवस्थाएं सही नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अव्यवस्थाओं का एक नजारा मंगलवार को दोपहर में कोटगेट पर देखने को मिला जब एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था तो अचानक खुले सीवर में गिर गया। पानी से भरे इस सीवर में अचानक गिरने से बाइक सहित युवक अंदर गिर गया जिसे आसपास के लोगों ने बाहर निकाला और बाइक को निगम की जेसीबी द्वारा निकाला गया। युवक का नाम आशीष बैगानी बताया जा रहा है और बाहर निकाल कर उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां से शाम को उसे इलाज करके छुट्टी दे दी गई है। बैगानी ने बताया कि उसकी बाइक चकनाचूर हो गई है और सिस्टम की इस लापरवाही से उसके साथ यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि यह हादसा दिन में हुआ और मुख्य बाजार होने के कारण दुकानदारों ने बैगानी को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।


