
बीकानेर में इस जगह गाड़ी घुमाते समय गिरा युवक, मौत





बीकानेर में इस जगह गाड़ी घुमाते समय गिरा युवक, मौत
बीकानेर। गाडी घुमाते समय अचानक से गेट खुल जाने और युवक के नीचे गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में मृतक के पिता सुभाषचन्द्र पुत्र रमेश ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 6 अक्टूबर की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने बेटे विकास व ड्राइवर कमल के साथ पिकअप गाड़ी में रिश्तेदार के पास काम से फलौदी जा रहा था। इसी दौरान गोलाई पर गाड़ी को घुमाया तो गाड़ी को गेट अचानक खुल गया। इस दौरान नींद में सोया प्रार्थी का बेटा विकास नीचे गिर गया और सिर में चोट लगी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |