
पैर फिसलने से गिरा युवक, बस ने कुचला






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार हादसों का रविवार बन रहा है यहां सुबह सुबह ही एक कार एवं लोढ बाडी टैक्सी की भीडंत के बाद अभी अभी जैतासर बस स्टैण्ड पर हुए एक हादसे में युवक की मृत्यू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक जिस बस से गांव जैतासर आया था एवं चलती बस में ही उतरने लगा तो पैर फिसलने से सड़क पर गिर गया एवं बस के पिछले टायरों की चपेट में आ गया। बस ने उसे कुचल दिया एवं मौके पर ही उसकी मृत्यू हो गई। उसके शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय रखवाया गया है एवं मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। मृतक के पास मिला मोबाइ्रल भी कुचला गया एवं सामाजिक कार्यकर्ता उसके मोबाईल से सिम निकाल कर दुसरे मोबाईल के माध्यम से उसके परिजनों से सम्पर्क का प्रयास कर रहे है।


