
बिना बताएं से घर निकला युवक,परिजन परेशान





बीकानेर। शहर के रामपुरा बस्ती क्षेत्र से एक युवक बिना बताएं घर से निकल गया। जिसको लेकर परिजन खासे परेशान है। जिसकी गुमशुदगी नयाशहर थाने में दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार दीपाराम प्रजापत के 24 वर्षीय पुत्र रामचन्द्र प्रजापत16 फरवरी को सुबह 10 बजे किसी को बिना बताए घर से निकल गया है। जब देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने अपने परिचितो तथा युवक के मित्रों से संपर्क साधा। फिर भी उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद लापता युवक के भाई की ओर से नयाशहर थाने में गुमशुदा होने की एफआईआर दर्ज करवाई। लापता युवक शादीशुदा है। खुलासा पोर्टल पाठको से इसको ढूढऩे में अपील करता है। मोबाइल नंबर 9252042271,9079730199


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |