लापरवाही पड़ी भारी : ट्रेन के चपेट में आते-आते बचा युवक, बाइक हुई क्षतिग्रस्त

लापरवाही पड़ी भारी : ट्रेन के चपेट में आते-आते बचा युवक, बाइक हुई क्षतिग्रस्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। बंद हो चुके रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से निकलते एक बाइक सवार हादसे का शिकार होते-होते बच गया। बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गया, गनीमत रही कि वह उछलकर दूर गिर गया, जिसके कारण वह बच गया। हालांकि पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बाइक सवार मौके से भाग गया। वहीं, ट्रेन रुक गई। यह घटना शाम को करीब पांच बजे के आसपास बाबूलाल रेलवे क्रॉसिंग की है। दरअसल, बाबू लाल रेलवे क्रासिंग पर अब पुल बन चुका है, ऐसे में ट्राफिक को ओवर ब्रिज के ऊपर से ही जाना होता है। रेलवे क्रासिंग पूरी तरह बंद है। इसके बाद भी ये युवक रेल पटरियों को पार करके आगे की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रेन आई, जिसके ईंजन से युवक की बाइक टकरा गई। युवक के सामान्य चोट आई लेकिन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवक अपनी बाइक वहां छोड़कर फरार हो गया। उसके खिलाफ जीआरपी पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अब बाइक के आधार पर युवक का पता लगा रही है कि वो कौन है? बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हो गए। ट्रेन भी रुक गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |