
18 वर्षीय लड़की को भगा कर ले गया युवक, साथ में सोना और नकदी ले जाने का आरोप






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। युवती द्वारा अपने घर से हजारों की नकदी और सोने का सामान ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में युवती के पिता ने अपनी बेटी व एक अन्य सुमित नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 फरवरी की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी जो कि कम्प्यूटर सीखने के लिए जाती थी। जहां से आरोपित ने उसे बहला फुसलाया। जिसके बाद आरोपित उसे अपने साथ ले गया। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी जाते समय घर से 30-40 हजार रूपए व सोने का सामान चोरी कर ले गई। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित युवक के कहने से उसकी बेटी घर से सामान चोरी कर ले गई है।


