Gold Silver

नाबालिग लडक़ी को युवक ने प्रेमी बनकर भगाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

नाबालिग लडक़ी को युवक ने प्रेमी बनकर भगाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 साल की नाबालिग युवती को एक युवक ने प्रेमी बन कर फोन पर बहला फुसला कर घर से भागने और दोस्तों के साथ मिल कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गत 19 सितम्बर को युवती की गुमशुदगी श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुई थी एवं 23 सितम्बर को युवती को नागौर के भूंडेर से दस्तयाब कर लिया गया। लडक़ी ने बताया की नागौर के एक युवक ने फ़ोन पर उससे दोस्ती की और बहला फुसला कर उदरासर में बंद पड़े अपने चाचा के मकान पर ले गया एवं उदरासर निवासी दो युवकों के साथ उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक युवती को बाईक पर बैठा कर नागौर छोड़ आए। पुलिस ने 23 सितम्बर को युवती को नागौर के भूंडेर से दस्तयाब कर लिया गया पुलिस ने भूंडेर नागौर निवासी उसके कथित प्रेमी व उदरासर निवासी दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं जोड़ते हुए मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सौंपी है।

Join Whatsapp 26