
कीटनाशक को पानी समझकर पी गया युवक, मौत, खेत में छिड़काव के दौरान हुई घटना






कीटनाशक को पानी समझकर पी गया युवक, मौत, खेत में छिड़काव के दौरान हुई घटना
चूरू में एक युवक की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। बाडेट निवासी राकेश मेघवाल अपने खेत में पेड़-पौधों पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। छिड़काव के दौरान उसने भूलवश उसी गिलास से पानी पी लिया, जिसमें कीटनाशक घोला हुआ था। कीटनाशक पीने के बाद राकेश की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टियां आने लगीं और वह बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। मलसीसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। मृतक के भाई कृष्ण मेघवाल के बयान के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


