Gold Silver

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की बीदासर रोड पर गांव रीड़ी के पास सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए, जिनमें एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान बाइक एक गौवंश से टकराई और बाइक अनियंत्रित होने से दोनों गिर गए। जिनमें एक युवक को चोटें आई है, वहीं दूसरे की मौत हो गई। सेवादार एंबुलेंस के जरिए दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गंभीर घायल को बचाने के लिए मेडिकल टीम ने पूरजोर प्रयास किए। परंतु कुछ देर में ही युवक ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है और मौके से पुलिस को सूचना दी गई।

Join Whatsapp 26