Gold Silver

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल बीकानेर रैफर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा कालू रोड पर श्रीडूंगरगढ़ से करीब आठ किलोमीटर गुसाईंसर बड़ा की ओर हुआ। जहां एक बाइक व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार मोटरसाईकिल श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रही थी तथा सामने से आ रही बोलेरो के साथ टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सामाजिक संस्थानों के लोगों ने मौके पर पहुंच उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल एक युवक की मौत हो गई। वहीं घायल को प्राथमिक ईलाज के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पुलिस टीम मौका मुआयना भी किया।

Join Whatsapp 26