
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, प्रेस करते समय हुआ हादसा






करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, प्रेस करते समय हुआ हादसा
खुलासा न्यूज़ । करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सुरजनसर की है। जहां 35 वर्षीय रामनिवास पुत्र नौरंग तर्ड की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामनिवास सुबह कपड़ों के प्रेस कर रहा था और इसी दौरान उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग उपजिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक शादीशुदा था, जिसके छोटे बच्चे भी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।


