
तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक की हुई मौत, पुलिस ने तांत्रिक को लिया हिरासत में





तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक की हुई मौत, पुलिस ने तांत्रिक को लिया हिरासत में
बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र से तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 3 पावली निवासी मोहन मेघवाल की तबीयत बिगडऩे पर परिवारजन उसे इलाज के लिए कथित तांत्रिक के पास लेकर गए थे।परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक ने युवक के इलाज की जिम्मेदारी ली थी और उन्हें डॉक्टर के पास नहीं जाने की हिदायत दी थी। बताया जा रहा है कि तांत्रिक को इलाज के बदले परिजनों ने रुपए भी दिए थे। हालांकि युवक की हालत लगातार बिगड़ती गई। जब परिवारजन उसे लेकर खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद अस्पताल परिसर में देर रात तक हंगामा चलता रहा। सूचना पर खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और कथित तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस थाने में कोई औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। मामला खाजूवाला क्षेत्र के 3 पावली गांव का बताया जा रहा है।




