
अचानक बाइक फिसलने से युवक की मौत






बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खीचियां में शाम को एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था तभी बाइक अचानक अपना संतुलन खो दिया और सामने दिवार से जा टकराया जिससे उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में अमरीक बावरी ने जामसर पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई राजेन्द्र उम्र 31 वर्ष 14 मई की शाम को बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक फिसल गयी और मौत हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


