Gold Silver

सरोवर में नहाने उतरा युवक का पैर फिसलने से हो गई मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। नहाने के लिए युवक की पैर फिसलने से मौत होने की खबर सामने आयी हैं। इस सम्बंध में जगसीर पुत्र पूर्णराम निवासी भरूखीरा ने कोलायत थाने में मर्ग दर्ज करवायी हैं। घटना कल 5 मार्च कोलायत की हैं। प्रार्थी ने बताया कि कृपालु उर्फ कालू पुत्र भादरचंद निवासी कैथल कपिल मुनि तालाब में नहाने के लिए गया। नहाते समय कृपालु का गौ गाट पर पैर फिसल गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26