
नहर में गिरने से युवक की मौत



बीकानेर। नहर में गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसा पुगल थाना क्षेत्र में दंतौर वितरिका की 60 आरडी पर हुआ। जहां अलवर जिले का रहने वाला मोहनलाल (35) पुत्र सुवाराम मीना की नहर में गिरने से मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के परिजन विजेन्द्र सिंह मीना ने पुगल पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। विजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसका चचेरा भाई मोहनलाल मीना नहर में पानी पीने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से नहर में गिर गया और डूबने से मौत हो गई। पुलिन ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




