
गोदाम की छत्त से गिरने पर युवक की हुई मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की गोदाम की छत्त से गिरने से मौत हो गई। बीछवाल थाने से मिली जानकारी के अनुसार बीछवाल स्थित कृषि उपज मंडी की गोदाम की छत्त से जयकिशोर मंडल वार्ड संख्या 13 अचानक छत्त से गिर गये जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई राजकिशोर मंडल ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई जयकिशोर जो रात को छत्त से गिर गया जिससे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज की है।


