
कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत, शव निकाला बाहर





कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत, शव निकाला बाहर
बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील में बने कपिल सरोवर में बुधवार को एक युवक डूब गया जिसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान गोविंदगढ़ निवासी युवक रिंकू पुत्र सोनू बिदावत के रूप में हुई। युवक सरोवर में नहा रहा था। इसी दौरान घाट नंबर 4 पर अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम व कोलायत पुलिस पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को सरोवर से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद सरोवर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस ने परिजनों कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |