
ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत







खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। 1्लूणकरणसर आउटर सिंगल वार्ड न 32 के पास सुबह लगभग 9:12 बजे एक युवक ट्रेन के नीचे आ जाने से घायल हो गया।
घटना की सूचना अमित शर्मा ने टाइगर फोर्स टीम को दी सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़, राजू कायल, विकास शर्मा, प्रभु नाथ ने घटनास्थल पहुंचकर घायल को लुणकनसर अस्पताल पहुंचाया।
वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीकानेर रेफर कर दिया। घायल की बीकानेर पहुंचने से पहले ही रास्ते में 108 के अंदर ही मृत्यु हो गई। मृतक युवक का नाम शबीर निवासी वार्ड नंबर 32 लूणकरणसर है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मृतक अपने खेत से लुणकनसर आ रहा था पटरियों पर चल रहा था कान में इयरफोन लगे होने के कारण रेलगाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी और रेलगाड़ी की फटकार लग गई और गंभीर घायल हो गया।


