
भूलवश कीटनाशक पीने से युवक की मौत,खेत में फसल पर स्प्रे करते समय हुई घटन


















भूलवश कीटनाशक पीने से युवक की मौत,खेत में फसल पर स्प्रे करते समय हुई घटन
बीकानेर। लूणकरणसर के वार्ड नंबर 31 में कीटनाशक पीने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सोमवार को हुई, जब युवक ने गलती से कीटनाशक युक्त गिलास में पानी पी लिया।
लूणकरणसर निवासी भजनलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि युवक सोमवार को दिन में अपने खेत में फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था। छिडक़ाव के बाद उसने नापतोल के लिए इस्तेमाल की गई गिलास को बिना धोए खेत में ही छोड़ दिया था।
शाम को लक्ष्मी पूजन के लिए युवक दोबारा खेत गया। वहां उसने गलती से उसी गिलास में पानी पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। उसे तुरंत लूणकरणसर के अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पीबीएम अस्पताल में युवक को वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

