
सेना के खडे वाहन मे जा घुसी कार एक युवक की मौत






बीकानेर। सेना के खड़े वाहन में कार द्वारा टक्कर मार देने और एक की व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन थाना क्षेत्र में आज शाम करीब चार बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में सीआई अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुनसर से खाजूवाला की तरफ तीन किलोमीटर के रास्ते पर यह हादसा हुआ। जहां पर सेना के खड़े वाहन में सामने से कार घुस गयी। जिसमें सवार राहुल भादू की मौत हो गयी। थानाधिकारी अनिल भादू ने बताया कि एक महिला घायल हुई है जिसको सूरतगढ़ भेजा गया है।


