
युवक दुकान का समझौता करने आया बीकानेर, हो गई मौत





युवक दुकान का समझौता करने आया बीकानेर, हो गई मौत
बीकानेर। दुकान का समझौता करने बीकानेर आए युवक की मौत हो गई। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मृतक के भाई सुरधना चौहानान निवासी रामेश्वरलाल पुत्र पन्नलाल कुम्हार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई अशोक (35) वैल्डिंग व पापड़ मशीन रिपेयरिंग का काम करता है।
जिसकी घड़सीसर में एक दुकान किराये पर ले रखी थी। जिसका मालिक उसके भाई से दुकान खाली करवाना चाहता था, जिससे उसका भाई अशोक गुमशुम रहने लगा। 21 जुलाई को उसका भाई अशोक गांव सुरधना से दुकान का समझौता करने के लिए बीकानेर आया था। रात को घर नहीं आया। 22 जुलाई की सुबह भंवरलाल खटोड ने सूचना दी कि अशोक की मृत्यु हो गई और उसकी बॉडी पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


