झोपड़ें में लगी आग से युवक जिंदा जला

झोपड़ें में लगी आग से युवक जिंदा जला

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव धनेरू में देर रात शॉर्ट सर्किट से खेत पर बना झोपड़ा जल गया। झोपड़े में सो रहा किसान जिंदा जल गया। करीब 150 मीटर दूर ढाणी में रहने वाले परिवार को इसका पता सुबह तब चला, जब वे खेत पर पहुंचे। परिवार के लोगों को रात में घटना की भनक तक नहीं लगी।
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि धनेरू के तिलकाराम (35) मेघवाल ढाणी में परिवार के साथ रहता था। मुख्य ढाणी से थोड़ी दूरी पर ट्यूबवेल व डिग्गी के पास उसका एक झोपड़ा बना था। हमेशा की तरह सोमवार रात करीब 10 बजे वह झोपड़े में सोने चला गया। रात को किसी समय झोपड़े में शार्ट सर्किट हुआ और खींप से बने झोपड़े ने आग पकड़ ली।
तिलकाराम उठकर बाहर आ पाता, उससे पहले ही झोपड़े की छत उसके ऊपर आ गिरी। आग के नीचे दबकर जिंदा जल गया। परिवार वाले मंगलवार सुबह 5.30 बजे उठकर खेत पर पहुंचे तो नजारा देखकर फफक पड़े। परिवार की महिलाएं और पिता बेसुध हो गए। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची।
श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में जले हुए कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के पिता लिच्छूराम ने मर्ग दर्ज करवाई है। उधर, लिच्छूराम के पांच बेटे थे। एक का पहले ही निधन हो गया था। एक और बेटे को जिंदा जला देख लिच्छूराम की आंखें पथरा गईं। मृतक तिलकाराम के भी तीन बच्चे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |