
युवक ने अपने भाई सहित चार लोगों पर मारपीट व रुपए लूट लिये




युवक ने अपने भाई सहित चार लोगों पर मारपीट व रुपए लूट लिये
बीकानेर। नोखा भाम्मटसर निवासी पेमी देवी सांसी ने नोखा थाने में अपने भाई सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट और नकदी लूटने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता पेमी देवी ने बताया कि पांच जनवरी को उसके भाई मनोहर ने उसके साथ मारपीट की। उससे उसके सिर पर चोट लगी थी। भाई होने के कारण उसने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई। सात जनवरी को सुबह लगभग आठ बजे जब वह चूल्हे पर चाय बना रही थीं। उसी दौरान उसका भाई मनोहर, ईश्वर, भाभी रेशमा और एक अन्य महिला शांति घर आए। चारों जनों ने उसके साथ गाली-गलौज की। झगड़ा करना शुरू कर दिया। मारपीट कर उसे चोट पहुंचाई। उसके पास से दस हजार रुपए छीन लिए।




