Gold Silver

बर्गर के साथ एक युवक ने खा लिया बिच्छू और पहुंचाना पड़ा अस्पताल, जानिए पूरा मामला

जयपुर: क्या आप भी बर्गर के शौकीन है, अगर आपको बर्गर खाने में स्वादिष्ट लगता है, तो आप भी सावधान हो जाईये. जो खबर हम आपको बताने जा रहे है, उसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खीसक जाएगी. मामला गौरव टावर स्थित Mc Donald’s रेस्टोरेंट का है, जहां पर एक युवक ने बर्गर आर्डर किया.

लेकिन उस युवक को यह पता नहीं था कि जो युवक बर्गर खा रहा है, उसमें ​बिच्छू निकलेगा. उस युवक ने बर्गर के साथ बिच्छू खा लिया और उस युवक को अस्पताल पहुंचना पड़ा. जानकारी के मुताबिक जवाहर सर्किल थाने में युवक ने मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बर्गर के सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भिजवाया है.युवक ने Mc Donald’s के कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार और बर्गर छीनकर फेंकने का भी आरोप लगाया है. आपको बता दें कि Mc Donald’s जयपुर के सबसे पुराने रेस्टोरेंट में से एक है. बड़ी संख्या में वीकेंड पर लोग Mc Donald’s में पहुंचे, लेकिन इस घटना ने Mc Donald’s प्रबंधन पर सवाल खड़े किए है ?

Join Whatsapp 26