
युवक ने पिता पुत्र के साथ मारपीट की, थाने में दोनों पक्षों ने करवाया मामला दर्ज




युवक ने पिता पुत्र के साथ मारपीट की, थाने में दोनों पक्षों ने करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। नोखा के पांचू थाना क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा गांव में एक व्यक्ति ने खुद और बेटे के साथ मारपीट करने और उसकी जेसीबी व ट्रैक्टर तोडऩे का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। थाने में जयसिंहदेसर मगरा गांव निवासी रतिराम बिश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि 12 जनवरी को परिवादी और उसके बेटे के साथ विकास, रामनिवास, मांगीलाल और रविंद्र ने मारपीट की। इस दौरान उसकी ट्रैक्टर और जेसीबी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में दूसरे पक्ष की ओर से विकास बिश्नोई ने भी थाने में क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया है। जयसिंह देसर मगरा गांव निवासी विकास बिश्नोई ने बताया परिवादी और उसके एक साथी के साथ प्रेम कुमार, रतिराम ने मारपीट की साथ ही उसकी पिकअप गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



